फिर बचे प्रदर्शन के दौरान सिद्धू बाल बाल, भीड़ देखकर बिदके बैल
देश में डीजल पेट्रोल की बढती कीमतों को लेकर कांग्रेस सभी जगह धरना प्रदर्शन कर रही है. इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस ने जालंधर में प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड और प्रदेश के काबीना मंत्री नवजोत सिद्धू समेत कई नेताओं ने भाग लिया. इस धरना प्रदर्शन में सभी नेता बैलगाड़ी पर सवार होकर आये थे.
धरना प्रदर्शन में नेता बैलगाड़ी पर बैठे धीरे धीरे बढती भीड़ देखकर गदगद हो रहे थे. भीड़ डीजल पेट्रोल की बढती बेतहाशा कीमतों बेहद दुखी नजर आ रही थी. अब पहले से ज्यादा भीड़ बढ़ चुकी थी कि अचानक बैलगाड़ी के बैल बिदक गए और वहां भीड़ में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान बैलगाड़ी मालिक के भी बैल कब्जे में नहीं आ रहे थे.
एक एक कर नेता बैलगाड़ी से कूदकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे थे. सबसे अंत में नवजोत सिद्धू ने बैलगाड़ी से छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित किया. सभी नेता और मौजूद भीड़ इस बात की उनकी तारीफ़ करती नजर आ रही थी. लोग फिर से डीजल पैट्रोल का विरोध करने लगे नारेवाजी शुरू फिर से हो गई.