मोहाली

हरचरण सिंह भुल्लर बने मोहाली के नए SSP

Sujeet Kumar Gupta
14 Feb 2019 10:27 AM IST
हरचरण सिंह भुल्लर बने मोहाली के नए SSP
x
वहीं, मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल का तबादला तरनतारन कर दिया है।

मोहाली : पंजाब सरकार ने हरचरण सिंह भुल्लर को मोहाली का नया एसएसपी नियुक्त किया है। बुधवार को उन्होंने मोहाली SSP का चार्ज संभाला है। इससे पहले वो 82 वीं बटालियन PAP चंडीगढ़ में पोस्टेड थे। भुल्लर काफी ईंमानदार कर्तव्यनिष्ठ तथा मेहनती अधिकारी माने जाते हैं।

वहीं, मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल का तबादला तरनतारन कर दिया है। ये कुलदीप सिंह चहल के स्थान पर आए हैं।

दीपक गुप्ता की रिपोर्ट


Next Story