स्कूल जा रही 15 साल की लड़की को जबरन दोस्त के घर ले जा किया रेप
मोहाली: 15 साल की नाबालिगा से दुराचार करने के संगीन मामले में सुहाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मीता पी.जी. रहता है और मोहाली में एक निजी फर्म में कर्मी है। उसने पीड़ित बच्ची को जबरन दोस्त के घर पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी बच्ची के आसपास ही रहता है। इसी का फायदा उठाकर वह बच्ची को स्कूल (school) जाते समय रास्ते से अपने साथ लेकर दोस्त के घर चला गया और वहां बच्ची के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के स्कूल न पहुंचने पर अध्यापक (teacher) ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बच्ची के वापस लौटने पर उसने आपबीती परिजनों को बताई कि आरोपी उसे जबरन साथ ले गया था और वहां पर उसने उसके साथ मारपीट करते उसे धमकी देकर दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।