पिता ने तीन बच्चों को मौत के घाट उतार जंगल में फेंका, चाचा ने भी दिया था साथ
पंचकूला: जिले के मोरनी इलाके में सुबह तीन बच्चों के शव मिले। ये बच्चे कुरुक्षेत्र जिले के सारसा गांव के थे और पिछले कई दिनों से लापता थे। तीनों के शव मोरनी वन क्षेत्र में मिले हैं। 11वर्ष, आठ वर्ष और चार वर्ष के इन बच्चों की हत्या उनके पिता और चाचा ने की है। हत्या कर उन्होंने उनके शव मोरनी के जंगलों में फेंक दिया। दाेनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरी महिला से पिता के थे संबंध
बच्चों के शव बरामद हुए तो तीनों बच्चों के पिता का फोन बंद आ रहा था। शक के आधार पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने पिता सोनू मलिक से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि तीनों बच्चों की हत्या पिता सोनू मलिक व चाचा जगदीप मलिक ने की है। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सोनू मलिक का किसी अन्य महिला से संबंध है और उससे उसके बच्चे भी हैं।