अभी-अभी : पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में अंधाधुंध फायरिंग, चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पूरे इलाके को सील कर आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया गया। इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया।
बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था. इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है. हालांकि, पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है.
बठिंडा के एसएसपी के मुताबिक यह आतंकी हमला नहीं है. पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है. फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
Punjab | Four casualties in firing inside Bathinda Military Station; Area cordoned off, search operation underway
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Visuals from outside the Military Station pic.twitter.com/gFj4kNQdXC
बिस्तृत जानकारी का इन्तजार है...