Archived

मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या, घर से शव बरामद

Vikas Kumar
23 Sept 2017 4:43 PM IST
मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या, घर से शव बरामद
x
कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई, घर से शव बरामद...

मोहाली : पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर की हत्या कर दी गई है। के.जे सिंह और उनकी मां का शव संदिग्ध अवस्था में मोहाली स्थित उनके घर में मिला है। पुलिस को आशंका है कि यह डबल मर्डर का केस है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

के.जे की सिंह की मां की उम्र 92 साल थी। सीएम अमरिंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम के साथ जांच शुरू कर दी।

गौरतलब है हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़े हैं और उनकी हत्याएं की गई हैं। बीतें दिनों कन्नड़ भाषा की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या हुई। उसके बाद त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। और इसके बाद आज केजे सिंह की हत्या की खबर आई है।

आपको बता दें केजी सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के न्यूज एडिटर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया और द ट्र‍िब्यून में भी काम किया है। पंजाब पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है। शुरूआती जांच में उनके घर से कई चीजें गायब मिली है, जिसमें कार्ड, टीवी और अन्य आइटम शामिल थे।

Next Story