सिद्धू ने वीडियो जारी कर जताया हाईकमान का आभार, साथ ही समझौता न करने की नसीहत भी
चंडीगढ़: हाईकमान के साथ मुलाकात से ठीक एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने नया वीडियो जारी कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चुनौती दी है।
सिद्धू ने कहा है कि वह समझौता नहीं कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी में मिले 'सम्मान' के लिए हाईकमान का धन्यवाद दिया है।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने आलाकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 'सम्मान' देने के लिए वो उनके सदैव आभारी रहेंगे।
सिद्धू ने कहा कि जो लोग पंजाब के लिए उनके प्यार को समझते हैं वे कभी उन पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे। सिद्धू ने कहा, 'मुझे पंजाब से इश्क है और जो इसे समझते हैं वो कभी मुझ पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे। सिद्धू ने यह भी कहा कि, हर जगह उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया। लेकिन अब मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।