ब्यूरोक्रेसी में मचा हड़कंप, 103 IAS अफसर इधर-उधर, 17 डीएम बदले
जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने गुरुवार को देर रात 103 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी। कोरोना काल में यूं अचानक हुए फेरबदल से लोगों को चौंका दिया। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को भी रिटायरमेंट से 3 महीने पहले पद से हटा दिया गया। अब उनकी जगह गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. सरकार की इस तबादला सूची में 17 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।
इन 17 जिलों कलेक्टर बदले गए
बांसवाड़ा, झालावाड़, जैसलमेर, दौसा, टोंक, चूरू, भीलवाड़ा, करौली, बीकानेर, सीकर, बूंदी, नागौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, कोटा, जयपुर।
इन 5 को दी गई संभागीय आयुक्तों को जिम्मेदारी
समित शर्मा को जोधपुर, सोमनाथ मिश्रा को जयपुर, भंवरलाल मेहरा को बीकानेर, पीसी बेरवाल को भरतपुर और आरुषि अजय मलिक को अजमेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।