
Archived
राजस्थान में हाथ ने जला दिए मोदी के पकौड़े, अजमेर,अलवर और मांडलगढ़ तीनों जीते
शिव कुमार मिश्र
1 Feb 2018 1:43 PM IST

x
देखिये किसको मिले कितने मत पूरा विस्तार से
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है. अजमेर में और अलवर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़ी बढत मिल चुकी है तो मांडलगढ़ से कांग्रेस ने जीत ली है.
अब राजस्थान में कई राउंड की मतगणना हो चुकी है. अजमेर लोकसभा में 62000 वोटों से आगे है.
अलवर लोकसभा में बीजेपी 112000 वोटों से बढत कायम कर ली है.
मांडलगढ़ से कांग्रेस ने जीत ली है
यह चुनाव बीजेपी के लिए झटका होगा तो कांग्रेस के लिए संजीवनी होगा. लेकिन जिस तरह से राहुल के हाथ में कमान आते ही कांग्रेस का बैक गेयर से वापसी उनके लिए एक बढ़ी अच्छी खबर है.
Next Story