अजमेर

पीएम मोदी देंगे राजस्थान की वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए जयपुर-अमेजर का दिल्ली से किराया, रूट-टाइमिंग और सब कुछ

Shiv Kumar Mishra
12 April 2023 10:58 AM IST
पीएम मोदी देंगे राजस्थान की वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए  जयपुर-अमेजर का दिल्ली से किराया, रूट-टाइमिंग और सब कुछ
x
पीएम मोदी राजस्थान प्रदेश के अजमेर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार है और इस साल वहाँ हो रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी जोर-आजमाइश की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 12 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

आज जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी ट्रेन (Vande Bharat Jaipur to Delhi start date)

पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. हालांकि, इसकी नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. आज गाड़ी संख्या 09617 वंदे भारत ट्रेन जयपुर जंक्शन से रवाना होकर गांधीनगर, बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर होते हुए दिल्ली कैंट शाम 4 बजे पहुंचेगी. बता दें कि इस वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत (Vande Bharat Ajmer to Delhi stoppage)

वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा के तहत 13 अप्रैल से गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ये ट्रेन अजमेर से चलाई जाएगी और दिल्ली कैंट स्टेशन पर इस सफर का अंत होगा. वंदे भारत ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

कितना वक्त लेगी?

ये ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. जो उसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट तेज होगी. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.

कितना है किराया?

कहां से कहां तक?

चेयरकार (रुपये में)

एग्जीक्यूटिव (रुपये में)

अजमेर से जयपुर 505 970
जयपुर से अलवर 645 1175
जयपुर से गुरुग्राम 860 1600
जयपुर से दिल्ली 880 1650
अजमेर से दिल्ली 1085 2075

समय और रूट ( Vande Bharat Ajmer to Delhi route)

अजमेर से सुबह 6.20 से रवाना होकर 7.50 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी और यहां से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे अलवर पहुंचकर 9.37 बजे फिर चलेगी. फिर 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट- अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक़ जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से रात 11.10 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.

देश के इन रूट्स पर चल रही हैं वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान समय में कुल 13 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. देश की पहली वंदे भारत वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी. इसके अलावा मुंबई से गांधीनगर, मैसूर से चेन्नई, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से अंदौरा, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा, माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, सोलापुर से मुंबई, शिरडी से मुंबई, बिलासपुर से नागपुर, सिकंदराबाद से तिरुपति और चेन्नई से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं.

सोर्स आजतक

Next Story