राजस्थान

तरुण भारत संघ आश्रम में अनुपम मिश्र बाग और सिद्धराज ढड्डा बाग का शुभारंभ

तरुण भारत संघ आश्रम में अनुपम मिश्र बाग और सिद्धराज ढड्डा बाग का शुभारंभ
x

राजस्थान। आज तरुण भारत संघ आश्रम में स्व. अनुपम मिश्र जी और स्व. सिद्धराज ढ़ड्ढा जी की स्मृति में क्रमशः अनुपम बाग और सिद्धराज ढड़्ढा बाग का शुभारंभ अनुपम मिश्र जी की पत्नी मंजू श्री जी, जलपुरूष डॉ राजेन्द्र सिंह जी, मीना सिंह जी, कुमार अप्पा संस्थान के संस्थापक डॉ अवध प्रसाद जी, वरिष्ठ पत्रकार सन्नी सिविस्टियन जी ने पौधा रोपण करके किया।

इस अवसर पर जलपुरूष डॉ. राजेन्द्र सिंह जी ने कहा कि, आज शिक्षक दिवस के मौके पर सिद्धराज ढ़ड्ढा जी(प्रख्यात गांधीवादी एवं प्रथम उद्योग मंत्री राजस्थान) और अनुपम मिश्र जी (लेखक 'आज भी खरे है तालाब') की सीखों को पर्यावरण प्रेमी एवं समता हितेषी विचारधारा को फैलाना चाहिए।

इस मौके पर पीपल, आम, बरगद, नीबू, आँवला आदि के 101 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कुमार अप्पा संस्था के निदेशक डॉ अमित कुमार, नामा जी, जितेन्द्र जैमन, ब्रजेश पटेल, तरूण भारत संघ के निदेशक मौलिक सिसोदिया जी, सुरेश रैकवार, गोपाल सिंह, छोटेलाल मीणा, राहुल सिसोदिया, भरत रैकवार, पारस प्रताप सिंह आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Next Story