चार बहनों के इकलौते भाई की करंट से मौत, सात माह पहले हुई थी शादी
भरतपुर। भरतपुर जिले के उच्चैन थाने के गांव अंधियारी के पास बसैरी में बुधवार को 11केवी की टूटी लाइन में करंटसे ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था।
जानकारी के अनुसार हरेंद्र उर्फ अमनसिंह पुत्र रोशनलाल जाट (25) मकान निर्माण के लिए डहरामोड से ईंट लेकर आ रहा था, जहां गांव में घुसते ही ईंटों से भरी ट्रॉली कीचड़ में फंस गई। ट्रॉली को निकालने के लिए युवक ईंट लेने के लिए ट्रॉली पर चढ़ा तो अचानक 11 केवी बिजली के तारों की चपेट में आने से युवक झुलस कर जमीन पर गिर गया। परिजनों की सहायता से घायल को भरतपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर कार्रवाई शव को गांव लेकर आ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि जहां से ट्रेक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी, वहां 11 हजार केवी लाइन टूटी पड़ी हुई थी। अचानक तार ट्रॉली में उलझने से करंटआ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि उसने रास्ते में ही दम तोड़ा। मृतक की शादी करीब सात महीने पहले दो मई 2022 को सौंख ओढ़म में हुई थी।