बीकानेर

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का तीसरा ड्रोन भी आर्मी ने मार गिराया

Special Coverage News
9 March 2019 3:18 PM IST
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का तीसरा ड्रोन भी आर्मी ने मार गिराया
x

सेना के सूत्रों से अब एक बड़ी खबर की जानकारी मिल रही है. जहाँ भारतीय सेना के जवानों ने श्री गंगानगर सेक्टर (राजस्थान) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोली चलाई है. यह एयर स्ट्राइक के बाद यह तीसरा ड्रोन मार गिराया है.


सेना के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़ यह पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. 26 फरवरी के भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद से भारतीय बलों द्वारा शूट किया गया तीसरा पाकिस्तानी ड्रोन है. अब तक सेना दो ड्रोन पहले ही अमर चुकी है.


बता दें एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार सीमा पर कुछ न कुछ व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है. जिसका भारत की सेना द्वारा मुंह तोड़ जबाब दिया जा रहा है. आज के इस ड्रोन समेत भारत की सेना ने पाकिस्तान के तीन ड्रोन ध्वस्त कर दिए है.

Next Story