बीकानेर
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया लोकसभा की समितियों से इस्तीफा
Shiv Kumar Mishra
19 Dec 2020 6:40 PM IST
x
राजस्थान: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दिया. राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की तीन समितियों से इस्तीफा दे दिया है. हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के नागौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि में खुद एक किसान हूँ और किसान की परेशानी पर में उनके साथ खड़ा हूँ. उन्होंने पिछले कई दिन पहले इस आंदोलन पर एनडीए से अलग होने की भी बात कही थी.
आजकल उनके नेत्रत्व में एक किसान संगठन और किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके है.
Next Story