Archived

बीजेपी ने राजस्थान और पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी

Arun Mishra
8 Jan 2018 2:51 PM IST
bjp
x
BJP
राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है...
नई दिल्ली : राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राजस्थान के अलवर से जसवंत सिंह यादव, अजमेर से रामस्वरूप लांबा और मांडलगढ़ से शक्ति सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल की नोआपारा सीट से मंजू बासू बीजेपी की प्रत्याशी होंगी.

आपको बता दें कि दोनों ही राज्यों के विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. राजस्थान में यह वसुंधरा सरकार के लिए 'लिटमस टेस्ट' साबित होंगे क्योंकि इसी साल के आखिरी तक यहां विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. बीजेपी को यहां पर पिछले चुनाव में प्रचंड बहुमत मिल चुका है लेकिन इस बार बीजेपी के सामने कई मुश्किलें हैं.
Next Story