राजस्थान

राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी: 5 साल में ढाई लाख नौकरियां, पेपर लीक की जांच, 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पढ़ें- और क्या हैं वादे!

Arun Mishra
16 Nov 2023 10:03 AM
राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी: 5 साल में ढाई लाख नौकरियां, पेपर लीक की जांच, 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पढ़ें- और क्या हैं वादे!
x
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। राजधानी जयपुर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र का विमाेचन करते हुए पार्टी का विजन बताया। इस दौरान प्रदेश अधक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। संकल्प पत्र में भाजपा ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं पर सबसे अधिक फोकस किया गया है।

बीजेपी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया। प्रत्येक जिले में महिला थाना, छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है। वहीं आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें भी कांग्रेस की गारंटी वाली कीमत से भी कम रुपए में उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

भाजपा ने ये बड़े वादे किए

- अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे।

- पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिवर्ष करेंगे।

- SIT पेपर लीक की जांच करेगी

- महिलाओं को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी

- मातृ वंदन रकम बढ़ाकर 8 हजार की जाएगी

- हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

- गेंहू को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा

- एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा

- बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा

- हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क होगी

- लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर सेविंग बांड प्रदान करके कक्षा 6 में ₹6,000, कक्षा 9 में ₹8,000, कक्षा 10 में ₹10,000, कक्षा 11 में ₹12,000, कक्षा 12 में ₹14,000, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में ₹50000 और 21 वर्ष की उम्र में 1 लाख की मुश्त राशि प्रदान करेंगे।

- प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।

• मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे।

- लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा

- उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा

- पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹8,000 करेंगे एवं इसका 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे।

- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने के लिए ₹1,200 की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे।


संकल्प पत्र को जारी करने के दौरान जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, इस सरकार के दौरान महिलाओं का अपमान और किसानों का तिरस्कार किया गया. ऐसा भाजपा सरकार में बिलकुल नहीं होगा. राजस्थान में सिर तन से जुदा करने वाले रैली करते हैं. भाजपा राज्य में इस माहौल को बदलेगी. हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं.


Next Story