राजस्थान
BJP विधायक गौतम लाल मीणा का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
Arun Mishra
19 May 2021 10:48 AM IST
x
गौतम लाल मीणा उदयपुर धरियावद से BJP विधायक थे.
राजस्थान में BJP विधायक गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनकी हालत संक्रमण के कारण खराब थी. गौतम लाल मीणा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. गौतम लाल मीणा उदयपुर धरियावद से BJP विधायक थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया. ट्वीट कर उन्होंने कहा, "धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. श्री मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें."
Next Story