BREAKING : फिर डराने लगा कोरोना: राजस्थान के CM अशोक गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित
राजस्थान : एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. अब बड़ी खबर राजस्थान से है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। गहलोत ने ट्वीट करते हुए कि, 'पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने सकारात्मक परीक्षण के बाद से खुद को अलग कर लिया है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कि,'कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।'
कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 4, 2023
चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।
आपको बता दें राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे।