राजस्थान
CM गहलोत से मिले पायलट गुट के MLA भंवरलाल शर्मा, दिया बड़ा बयान
Arun Mishra
10 Aug 2020 8:01 PM IST
x
पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल ने कहा कि सरकार सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है.
राजस्थान में सियासी हालात तेजी से बदल रहे हैं. गहलोत सरकार से बगावती तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. वहीं, पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा भी सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे.
मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल ने कहा कि सरकार सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है.
There was no camp, nobody was a captive. Bhanwar Lal can never be a captive. I went there willingly, I have come here willingly: Bhanwar Lal Sharma, Congress leader supporting Sachin Pilot, after meeting #Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/WW169E3Sr5
— ANI (@ANI) August 10, 2020
Next Story