आचार्य प्रमोद कृष्णम के सवाल से 'संकट' में 'अशोक गहलोत'! क्या 'कांग्रेस' से बढ़ रही है दूरियां!
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर निशाना साधा है और खुलकर आलोचना करते हुए कांग्रेस शासन के तहत राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। यह विवाद तब हुआ जब सीएम गहलोत ने विमान में गंभीर मुद्रा में दस्तावेज़ पढ़ने में तल्लीन अपनी एक तस्वीर 'X' (पहले ट्विटर) पर साझा की। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "अध्ययन, लेखन, मनन, 2030 का मिशन!"
वहीँ इस तस्वीर पर के जवाब में, प्रियंका गांधी के करीबी सहयोगी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत पर कटाक्ष किया और राजस्थान में कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों की ओर इशारा किया। उन्होंने गहलोत के इस पोस्ट को 'X' पर री-पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने एक ट्वीट 'X' (पहले ट्विटर) में टिप्पणी की, "भ्रष्टाचार,बलात्कार “लूट खसोट” और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या “लाल डायरी” और गमन.।"
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोपों और महिला सुरक्षा को लेकर चिंताओं समेत कई मामलों को लेकर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. राज्य प्रशासन को तब आलोचना का सामना करना पड़ा जब तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राज्य विधानसभा में महिला सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके की खुले तौर पर आलोचना की। इसके बाद गुढ़ा को उनके पद से हटा दिया गया। बाद में उन्होंने 'लाल डायरी' नाम से एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें सीएम गहलोत और राज्य के अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।
कांग्रेस नेता इसके पहले भी श्रद्धा हत्याकांड को लेकर गहलोत पर निशाना साध चुके हैं। 21 नवंबर 2022 के अपने ट्वीट में आचार्य ने कहा था, 'श्रद्धा हत्याकांड को एक सामान्य घटना बताने वाला अशोक गहलोत जी का बयान बेहद अफसोस जनक और अमानवीय होने के साथ साथ अपराधियों का हौसला बढ़ाने वाला और हर एक मां-बाप के दिल को दुखाने वाला है।'