राजस्थान में अनोखी तरह से बारात ले जाने का मामला सामने आया है| बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में ऊंट पर निकली बारात चर्चा का विषय बन चुकी है। जिला मुख्यालय पर मलेश राजपुरोहित नामक युवक ने अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए ठेठ अंदाज में ऊंटों पर बारात निकाली।
दादा का था सपना
दरअसल मलेश के दादा की बारात बरसों पहले ऊंटों पर निकली थी। दादा का सपना था कि उनका पोता आधुनिक युग में भी परंपरागत ऊंटों पर बारात लेकर अपनी दुल्हन लेने जाए। दादा के सपने को साकार करते हुए दूल्हे मलेश के पिता दलसिंह ने बाड़मेर से 180 किलोमीटर दूर जैसलमेर के सम से खास 21 ऊंटों को मंगवाया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शाही बारात चल पड़ी।
राजस्थान की परम्परा की झलक
दूल्हे के पिता दल सिंह के अनुसार उन्होंने यह सब अपनी परंपरा दिखाने के लिए किया है। उन्होंने कहाकि लाखों रुपये बर्बाद करने से बेहतर है परम्पराओं को बचाने की कोशिश की जाय। इस अनोखी बारात को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। लोग बारात को देखकर हैरानी और आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे।