काणी के ब्याह में कौतक ही कौतक। यही स्थिति राजस्थान की गहलोत सरकार की है । गहलोत सरकार को गिराने की अब भाजपा ने पुख्ता सुपारी ले ली है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्ववारा बुलाई गई बैठक में गहलोत सरकार को गिराने पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तथा विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया सहित प्रदेश के अनेक नेताओ ने शिरकत की । इस बैठक से वसुंधरा राजे को दूर रखा गया है ।
बैठक में बसपा विधायको का कांग्रेस में विलय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विधानसभाध्यक्ष को जारी नोटिस पर भी चर्चा की गई । ज्ञातव्य है कि भाजपा द्वारा पहले भी गहलोत सरकार को गिराने का प्रयास किया गया था। लेकिन सफलता हासिल नही हुई । इस बार योजनाबद्ध तरीके से शिकार करने की तैयारी है । उधर बसपा विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय की तलवार अटकी हुई है । कोर्ट द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भाजपा काफी उत्साहित है।