राजस्थान

वायुसेना का मिग-21 क्रैश होकर घर पर गिरा, दो महिलाओं समेत चार की मौत, हादसे का वीडियो रौंगटे खड़े कर देगा

Arun Mishra
8 May 2023 11:20 AM IST
वायुसेना का मिग-21 क्रैश होकर घर पर गिरा, दो महिलाओं समेत चार की मौत, हादसे का वीडियो रौंगटे खड़े कर देगा
x
भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक मिग-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

राजस्थान में एक बड़ा हादसा सामने आया है. भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। ये हादसा बहलोल नगर में हुआ है। मिग-21 क्रैश होकर एक घर पर गिरा। हादसे में 2 महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है।

यह हादसा आज सुबह में हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। विमान में बैठे पायलटों को लगने लगा कि यह अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशुट की मदद से विमान से बाहर निकल गए। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मिग-21 क्रैश होने की आज की घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के मिग-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक मिग-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

Next Story