जयपुर

बाबा रामदेव का तेल जांच में निकला घटिया

Shiv Kumar Mishra
9 Jun 2021 10:43 PM IST
बाबा रामदेव का तेल जांच में निकला घटिया
x

बाबा रामदेव की कम्पनी पतञ्जलि द्वारा खैरथल में उत्पादित सरसो तेल के नमूने जांच में घटिया पाए गए है । स्वास्थ्य विभाग ने पांच नमूने खैरथल की एक सरसो मिल से एकत्रित किये थे । जांच में सभी नमूने गुणवत्ता के अनुरूप नही है । अर्थात सरसो तेल घटिया और मिलावटी पाया गया ।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार महेश झालानी ने मुख्यमंत्री सहित अनेक अधिकारियों को पत्र लिखकर पतञ्जलि द्वारा खैरथल से घटिया सरसो तेल क्रय कर अपने नाम से बेचने का आरोप लगाया था । इस पर जिला प्रशासन द्वारा खैरथल स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर नमूने एकत्रित किये गए थे ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीना ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा 27 मई 2021 को खैरथल के ई-60 इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मैसर्स सिंघानिया ऑयल मिल से नमूने मस्टर्ड ऑईल पाउच (पतंजलि ब्रांड), मस्टर्ड ऑईल बोतल (पतंजलि ब्राण्ड), मस्टर्ड ऑईल (श्री श्री तत्व ब्राण्ड) तथा मस्टर्ड ऑईल (पार्लियामेन्ट ब्राण्ड) एवं सरसो तेल के 5 नमूने संग्रहित किए गए थे । खाद्य संरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अलवर की जांच रिपोर्ट के अनुसार पांचों नमूने गुणवत्ता अनुसार नहीं पाए गए।

मीणा ने बताया कि मस्टर्ड ऑईल पाउच (पतंजलि ब्राण्ड), मस्टर्ड ऑईल बोतल (पतंजलि ब्राण्ड), मस्टर्ड ऑईल (श्री श्री तत्व ब्राण्ड) तथा सरसो तेल अवमानक खाद्य पदार्थ () पाया गया तथा मस्टर्ड ऑईल (पार्लियामेन्ट ब्राण्ड) अवमानक एवं मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ () होना पाया गया है।

Next Story