जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस अभी बीजेपी से काफी आगे, देखिए पूरा राजस्थान का ओपिनियन पोल

Shiv Kumar Mishra
23 July 2023 6:22 PM IST
राजस्थान में कांग्रेस अभी बीजेपी से काफी आगे, देखिए पूरा राजस्थान का ओपिनियन पोल
x
Congress is still ahead of BJP in Rajasthan, see the complete opinion poll of Rajasthan

अभी कुछ दिन बाद ही राजस्थान सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है। वहाँ दिसंबर में चुनाव होने जा रहा है। लिहाजा सरकार को चुनाव में जाना है। फिलहाल बीजेपी के प्रति नारजगी बनी हुई है और एक बार राजस्थान अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ता नजर आ रहा है।

बात करें अगर राजस्थान की तो बीजेपी और कांग्रेस में गुटबाजी पूरी चरम सीमा पर हावी है। लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी पर फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व ने लगाम लगा दी है। जबकि बीजेपी में अभी भी गुटबाजी थमती नजर नहीं आ रही है तो कांग्रेस ने यहाँ पर बीजेपी पर बढ़त कायम कर ली है।

बात करें तो कांग्रेस के नेता सचिन पायलट की तो उन्होंने जो यात्रा निकाली और राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से राजस्थान में कांग्रेस का टेम्पो हाई होता चला गया जिसका बीजेपी अभी तोड़ नहीं निकाल पाई है। दूसरा बीजेपी के सामने एसटी वोट भी अब मणिपुर घटना के बाद जो जुड़ रहा था वो अब रुकता नजर आ रहा है। उसके साथ साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस को बड़ा समर्थन मिलता नजर आ रहा है। इससे प्रोत्साहित होकर कांग्रेस नेता अपने काम पर लगते नजर आ रहे है।

अभी जो वोट शेयर नजर आ रहा है उसके मुताबिक ये तस्वीर सामने आ रही है।

कांग्रेस : 43%

बीजेपी: 37%

आरएलपी : 7%

अन्य/स्वतंत्र: 13%

अभी कांग्रेस बीजेपी पर 6 प्रतिशत मतों से बढ़त कायम किए हुए है। इन आंकड़ों में दो प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता है।

मौजूदा सत्र के चुनाव में किस दल को कितने मत मिले

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 39.3% मत मिले 1,39,35,201

भारतीय जनता पार्टी 38.8% मत मिले 1,37,57,502

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 100 + 80

भारतीय जनता पार्टी 72 - 93

बहुजन समाज पार्टी 6 -6

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 + 3

निर्दलीय 20 + 8

इस लिहाज से कांग्रेस को 110 से 123 सीट मिल सकती है। जबकि बीजेपी को 55 से 70 सीटें मिलती नजर आ रही है। बसपा को भी 2 से 3 सीटें मिल सकती है जबकि आरएलपी कप भी 3 सीटें मिल सकती है। इस ओपेनियन पोल में कांग्रेस बीजेपी को 5 सीटें ऊपर नीचे हो सकती है।

Next Story