जयपुर
Earthquake In Rajasthan: भूकंप से हिल गया राजस्थान, गाड़ी और घर हिलते हुए दिए दिखाई
Shiv Kumar Mishra
21 July 2023 8:49 AM IST
x
Earthquake In Rajasthan
Earthquake In Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जयपुर और आसपास के इलाकों में पांच मिनट में करीब 3-4 झटके महसूस किए गए हैं. जयपुर में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 बताई जा रही है. वहीं अब भूकंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी और घर हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Rajasthan | An earthquake of Magnitude 4.4 strikes Jaipur
— ANI (@ANI) July 20, 2023
(CCTV Visuals)
(Video source - locals) pic.twitter.com/MOudTvT8yF
जयपुर में सुबह चार बजकर नौ मिनट से चार बजकर 25 मिनट तक अलग-अलग समय में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. भूंकप की वजह से लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है. जयपुर में भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 .4 बताई गई है.
Next Story