बीजेपी के पोस्टर पर किसान नेता विक्रम सिंह मीणा ने किया बड़ा तीखा सवाल
दिल्ली : विपक्षी एकता के बेंगलुरू में आयोजित हुई बैठक पर बीजेपी का सियासी और पोस्टर वार चल रहा है। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हेंडील से एक पोस्टर शेयर किया गया जिसमें लिखा गया कि चोरों की बारात पहुंची बेंगलुरू, इस बारात के दूल्हा कौन? इस पोस्टर को टेग कर किसान नेता विक्रम सिंह ने लिखा कि तुम्हें जो भी पसंद आए उसे जीजा बना लो। राहुल गांधी अभी कुँवारे है जो सबसे योग्य है। उनके इस सवाल से हड़कंप जरूर मचेगा।
जो भी तुम्हें पसंद आये उसको ही जीजा बना लो,
— Vikram Singh Meena (@VikramMeena_) July 18, 2023
वैसे भी @RahulGandhi जी अभी सबसे योग्य कुँआरा हैं !
जय हिंद ! https://t.co/XkPJKL4GhD
अब आप देखिए किस तरह की राजनीत हो रही है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हेंडील पर जब यह भाषा होगी तो सवाल किससे किया जाएगा।
फिलहाल विपक्षी दलों की बैठक सम्पन्न हो गई है, जहां इस एलाइन्स का नाम इंडिया दिया गया है। इस नाम के बाद पूरे देश में चर्चा हो रही है।