गुरु मंत्र देने अमित शाह आ सकते जयपुर, तो क्या गहलोत सरकार रिपीट हो जाएगी!
राजस्थान में चुनाव की घोषणा होने के बाद अब सरकार बनने पर चर्चाएं होना शुरू हो गया है जिसमें अब यह जानने की कोशिश की जा रही है की राजस्थान का मतदाता कि सरकार को पसंद करता है या यूं कहा जाए की राजस्थान का मतदाता किस नेता को अधिक पसंद करता है। एबीपी न्यूज़ द्वारा कराए गए सर्वे में कुछ चर्चित नाम को लेकर जब मुख्यमंत्री के बारे में राय मांगी गई तो सर्वे करवाने वाले एबीपी न्यूज़ चैनल के मुताबिक वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यादा पसंदीदा पाए गए तो दूसरे नंबर की पसंद के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सामने आया।
सर्वे में शामिल 22 प्रतिशत लोगों ने ही कहा कि वे वसुंधरा राजे को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वसुंधरा राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है। सर्वे में वसुंधरा राजे की तुलना में अशोक गहलोत को अधिक पसंदीदा मिले। मौजूदा सीएम अशोक गहलोत को सर्वे में ज्यादा समर्थन मिला, 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे गहलोत को एकबार फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
सर्वे में गहलोत और वसुंधरा राज के अलावा सर्वे में जिन लोगों के लिए रायशुमारी की गई उनमें सचिन पायलट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के नाम पर भी पसंद जानने पर सचिन पायलट को मुख्य मंत्री के रूप में देखने वालों का प्रतिशत 18 प्रतिशत रहा वहीं दूसरी और राज्यवर्धन सिंह को 7% लोग और गजेंद्र सिंह को 10% लोग मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करने वाले पाए गए बताए। अभी तो चुनावी बिगुल बजा है। यदि और भी कोई एजेंसी अगर इसी तरह का सर्वे कराती है तो किन के नाम आगे और किन के नाम पीछे होंगे यह देखने वाली बातें होगी लेकिन फिलहाल सबके निगाहें अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने की तरफ लगी हुई है।
जिस तरह मतदाता अपने पसंद की पार्टी को समर्थन देने के लिए उत्साहित रहते हैं वैसे ही कई मतदाता व्यक्तिगत रूप से भी अपने दिल और दिमाग में यह सोच रखते हैं कि उनका विधायक कैसा और कौन होगा। राजस्थान में तो फिलहाल अभी फिलहाल अभी भाजपा ने ही एक सूची जारी की है इसके बाद से ही की विरोध के स्वर उभर कर सामने आने लगे हैं और समझा जाता है कि भाजपा द्वारा जारी किए गए पहली सूची को ही यथावत रखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह एक-दो दिन में दिल्ली से जयपुर आकर प्रदेश के नेताओं के अलावा चुनाव प्रभारी अरुण सिंह और प्रह्लाद जोशी के अलावा सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ की बैठक ले सकते है। चर्चा है कि अमित शाह शनिवार को जयपुर आएंगे उसे दिन सर्व पितृ अमावस्या है।