राजस्थान की नीना सिंह बनी सीआईएसएफ की डीजी, रोहित कुमार सिंह फिलहाल जयपुर नही आएंगे
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी नीना सिंह पहली महिला है जिन्हें केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल का महानिदेशक बनाया गया है । नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की अधिकारी है । इनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस है । वर्तमान में वे दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर उपभोक्ता मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात है ।
उम्मीद व्यक्त की जा रही थी कि रोहित कुमार को राजस्थान का नया मुख्य सचिव और नीना सिंह को पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है । लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है । वर्तमान डीजीपी उमेश मिश्रा के बाद वरिष्ठता के आधार पर नीना सिंह का नम्बर आता है ।
मिश्रा कायदे से नवम्बर, 24 में सेवानिवृत्त होंगे । क्योंकि इनकी दो साल के लिए नियुक्ति हुई है ।
यदि सरकार ने उमेश मिश्रा के स्थान पर किसी अन्य को डीजीपी लगाया तो उत्कल रंजन साहू या फिर राजीव शर्मा की लॉटरी लग सकती है । मिश्रा की पैरवी राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा की जा सकती है । उधर जंगा श्रीनिवास के आरएसएस से अच्छे ताल्लुक है । भूपेंद्र कुमार दक का नम्बर इसलिए कट गया है क्योंकि उनकी सेवनिवृति में महज चार माह का वक्त बचा है । डीजीपी बनने के लिए सेवानिवृति से छह माह का समय आवश्यक होता है ।