जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्यों बोली ये बात?
Shiv Kumar Mishra
11 Jun 2020 8:55 AM IST
x
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा परिस्तिथियों को देखते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि अभी बीते दो माह पहले राज्यसभा चुनाव था चूँकि गुजरात और राजस्थान में खरीद फरोख्त नहीं कार पाए इसलिए लेट करके अब की जा रही है.
अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव (राज्य सभा) यहाँ है. यह दो महीने पहले आयोजित किया जा सकता था लेकिन उन्होंने गुजरात और राजस्थान में खरीद और बिक्री पूरी नहीं की थी, इसलिए उन्होंने इसमें देरी की. अब चुनाव होने वाला है और स्थिति वही है. अब फिर खरीद फरोख्त की प्रक्रिया शुरू की गई है.
बता दें कि बुधवार को राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि इसी तरह मध्यप्रदेश और कर्नाटक की सरकारें गिर गई.
Next Story