जयपुर
राजस्थान: आखिर रणदीप सुरजेवाला के बताये विधायक लौटकर क्यों नहीं आये ?
Shiv Kumar Mishra
30 July 2020 12:49 PM IST
x
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को एलान किया था कि सचिन पायलट खेमे के तीन विधायक अगले 48 घण्टे में लौटकर आ रहे है। यह अवधि कभी की समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई विधायक नही लौटकर आया है। इससे मीडिया में सुरजेवाला की जबरदस्त फजीहत हो रही है।
उधर सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने इस बयान को वाहियात करार देते हुए कहा था कि हमारे गुट का कोई विधायक लौटकर नही जा रहा है। बल्कि गहलोत खेमे के कई विधायक हमारे निरन्तर संपर्क में है जो यहाँ आने को आतुर है। बहरहाल ! सुरजेवाला को स्पस्ट करना चाहिए कि पायलट खेमे के विधायक अब तक क्यो नही आये।
Next Story