जयपुर

फर्ज के सामने राजस्थान पुलिस के सिपाही ने रोकी शादी

Shiv Kumar Mishra
10 April 2020 1:59 PM GMT
फर्ज के सामने राजस्थान पुलिस के सिपाही ने रोकी शादी
x
इनमें कुछ कुछ कॉस्टेबल के तो शादी की समस्त तैयारियां जैसे हलवाई, बैंड-बाजा घोड़ी आदि बुक होने के साथ निमंत्रण पत्र छपवा कर बांट दिए गए

जयपुर: कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स के लिए पारिवारिक जिम्मेदारी पर उनकी ड्यूटी भारी पड़ रही है. यही कारण है कि लॉकडाउन में ड्यूटी करने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी शादी तक स्थगित कर दी. जयपुर शहर पुलिस में कॉन्स्टेबल के ड्यूटी के लिए किए गए इस त्याग को सराहा जा रहा है.

राजस्थान में अप्रैल-मई महीने में शादी विवाह के कई मुहूर्त होते हैं. ऐसे में विवाह के लिए कई महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है. राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए कई कॉन्स्टेबल की शादी भी इन 2 महीनों में दो महीनों में तय हुई. इनमें कुछ कुछ कॉस्टेबल के तो शादी की समस्त तैयारियां जैसे हलवाई, बैंड-बाजा घोड़ी आदि बुक होने के साथ निमंत्रण पत्र छपवा कर बांट दिए गए.

छुट्टी के लिए आवेदन भी कर दिए थे. इस बीच राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. ऐसे में पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी ड्यूटी को पारिवारिक जिम्मेदारी से ज्यादा तरजीह देते हुए विवाह को स्थगित कर दिया.

मुख्य बातें

- सांगानेर थाना में तैनात कॉस्टेबल टिंकू कुमावत 2 अप्रैल को शादी तय थी.

- सांगानेर थाने में कार्यरत मुकेश चौधरी का विवाह 26 अप्रैल को होना तय हुआ था.

- इसी तरह मोती डूंगरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिव कुमार का विवाह भी 26 अप्रैल को निश्चित हुआ था.

- टोंक जिले के मालपुरा थाने में कार्यरत ओम प्रकाश की 26 अप्रैल को शादी तय हुई.

- मालपुरा थाने चाहिए कॉन्स्टेबल निरंध कुमार की शादी 2 मई को तय हुई थी.

- सभी ने पारिवारिक जिम्मेदारी से पहले कोरोना की जंग में ड्यूटी करने का निश्चय किया.

Next Story