जयपुर

राजस्थान सियासी घटनाक्रम की 10 बातें, जिसने ढीले पड़े सचिन के तेवर तो गहलोत हुए खुश!

Shiv Kumar Mishra
15 July 2020 2:52 PM IST
राजस्थान सियासी घटनाक्रम की 10 बातें, जिसने ढीले पड़े सचिन के तेवर तो गहलोत हुए खुश!
x
राजस्‍थान की सियासत की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. सचिन पायलट ने बुधवार को साफ किया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही बने रहेंगे.

राजस्‍थान की सियासत की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को साफ किया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं. इस बीच दोनों पक्षों की ओर से अपने रुख में कुछ नरमी के संकेत हैं. बागी विधायकों का खेमा भी अपने आगामी कदम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में है.

सूत्रों ने बताया कि सचिन पायलट कैंप में कुछ असंतुष्ट विधायकों में पार्टी को तोड़ने को लेकर मतभेद उभरकर सामने आए हैं. ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लिए 'खतरा' कुछ कम हुआ है. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 105 विधायकों के समर्थन का दावा किया है जो बहुमत के आंकड़े से चार ज्‍यादा है.

नजर डालते हैं सियासी घटनाक्रम पर

1-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया और उन्हें शुक्रवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है.

2-सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही हैं. उन्‍होंने कहा कि हाईकमान के सामने उनकी छवि खराब करने के लिए ही उनके बीजेपी में जाने की खबरें उड़ाई जा रही हैं.

3-पायलट की यह टिप्पणी उस वक्त आई, जब कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई का नया दौर शुरू किया. उन्हें नोटिस भेजा गया, जिसमें शुक्रवार तक का वक्त देकर उनसे पूछा गया है कि क्यों उन्हें विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित नहीं किया जाए.

4-मंगलवार को कांग्रेस ने अपने रुख में सख्‍ती दिखाते हुए उन्हें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. इसके साथ ही उनसे कांग्रेस की प्रदेश इकाई का प्रमुख पद भी छीन लिया गया था. पायलट के दो विश्‍वस्‍तों को भी मंत्री पद से हटा दिया गया था.

5-सचिन पायलट ने सोमवार और मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठकों से भी किनारा कर लिया था, जिसके बाद पार्टी की ओर से उन पर कार्रवाई की गई.

6-सचिन पायलट ने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से हुई कार्रवाई के बाद ट्वीटर पर अपना बायो भी बदल दिया है. पायलट ने अब अपना बायो बदलकर लिखा है, टोंक से विधायक | भारत सरकार के आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री | कमीशंड अधिकारी, टेरिटोरियल आर्मी.

7-सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठने लगी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे.' पूर्व सांसद प्रिया दत्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी पायलट के समर्थन में नजर आए.

8-राजस्थान के सियासी संग्राम पर बीजेपी भी करीब से नजर रख रही है. पार्टी आगे के दिनों की सियासी गतिविधियों के लिहाज से अपना भावी कदम तय करेगी.

9-राजस्थान में सियासी घमासान के बीच राज्य में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाती नजर आ रही है. कांग्रेस को बीएसपी कोर्ट में घसीट सकती है.

10-बीएसपी के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में पार्टी कांग्रेस को अदालत में चुनौती दे सकती है. बुधवार शाम तक इस बारे में निर्णय की संभावना है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story