डॉ कुमार विश्वास की पत्नी बनी राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य
डॉ भूपेन्द्र सिंह यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। वर्तमान अध्यक्ष दीपक उप्रेती आज सेवानिवृत हो जाएंगे। यादव द्वारा कल पद संभालने की संभावना है।
आरपीएससी के नियुक्त चार सदस्यों में से सबसे चौकाने वाला नाम मंन्जु शर्मा का है। ये ख्यातिप्राप्त कवि कुमार विश्वास की पत्नी है। मंन्जु हिंदी की व्याख्याता है तो कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के नेता है। दूसरा नाम संगीता आर्य का है जो एसीएस (वित्त) निरंजन आर्य की पत्नी है। तीसरे सदस्य बाबूलाल कटारा टीएडी में उपनिदेशक पद पर तैनात है।
लेकिन मुझे अपने सूत्रों पर सौ प्रतिशत भरोसा था। अक्षरशः वही हुआ जो मैंने लिखा था। राजभवन सचिवालय ने डॉ भूपेंद्रसिंह को आरपीएससी का चेयरमैन बनाने का आदेश जारी कर दिया था। मैंने आज भी लिखा था कि यादव को आरपीएससी का चेयरमैन बनाया जा रहा है ।