राजस्थान की सबसे बड़ी खबर: जल जीवन घोटाले का पैसा मीडिया हाउस में भी निवेशित, ईडी की छापेमारी में 11.42 करोड़ की नकदी बरामद
जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के अलावा मीडिया ग्रुप के एक संचालक की भूमिका को भी प्रवर्तन निदेशालय खंगाल रहा है । ईडी सूत्रों ने बताया कि जल जीवन मिशन में करीब 17 ठेकेदार, दो आईएएस तथा सात निजी करोबररियो की लिप्तता का पता लगा है ।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल यानी 16 जनवरी को तड़के प्रारम्भ हुई छापेमारी लगभग समाप्त होगई है । ईडी ने कल महेश जोशी के सेन कॉलोनी स्थित मकान तथा बांसवाड़ा व जयपुर में जलदाय विभाग के कुछ अफसर और ठेकेदारों के यहां प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के अंतर्गत छापेमारी की गई थी ।
सूत्रों ने बताया कि अब तक छापेमारी में 11.42 लाख नकदी तथा 6.50 के जवाहरात, कई प्लॉट, मकान, फ्लैट आदि के दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप आदि बरामद किए गए है । छापे की टीम 15 जनवरी की रात को ही गन्तव्य स्थल पहुंच गई थी । सभी टीमो को प्रातः 5 बजे एक साथ छापा मारना था । उसी के हिसाब से छापेमारी की गई । पता लगा है कि ईडी की टीम 4 जनवरी को अंतिम फिजिकल वेरिफिकेशन करके दिल्ली लौट गई थी ताकि बाद में असफलता की कोई गुंजाइश नही रहे । सभी टीमो का नेतृत्व दिल्ली से किया जा रहा था ।
सूत्रों का कहना है कि महेश जोशी की ओर से करीब 35 करोड़ रुपये एक मीडिया हाउस में निवेश कर रखे है । महेश जोशी के अलावा जलदाय विभाग के कुछ ठेकेदारों की भी इस मीडिया हाउस में साझेदारी है । यह मीडिया हाउस ईडी के राडार पर है और गुप्त रूप से इसके दस्तावेजो की पड़ताल की जा रही है । इसके अलावा अशोक गहलोत के राज में मलाईदार सीट पर रहे कुछ अफसरों के कारनामो को भी ईडी खंगाल रही है ।