जयपुर

सचिन पायलट अजमेर में बोले चार विधानसभा चुनाव में सरकार कांग्रेस की बनी तो 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित

Shiv Kumar Mishra
12 Sept 2023 5:03 PM IST
सचिन पायलट अजमेर में बोले चार विधानसभा चुनाव में सरकार कांग्रेस की बनी तो 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित
x
लोकसभा के नए भवन में 19 मार्च को और भी कुछ दिखेगा नया।

वैसे तो सचिन पायलट जिस क्षेत्र में भी दौरे पर होते हैं तो उनके बेशुमार समर्थक उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ते, लेकिन बात की जाए अगर अजमेर की तो सचिन पायलट के अजमेर दौरे के दौरान ऐसा महसूस होता है जैसे सचिन पायलट का क्षेत्र अजमेर हो। हांलांकि आरपीएससी के विरुद्ध युवाओं के पक्ष में उन्होंने जो अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च किया जाना और अजमेर से ही पांच वर्षो तक सांसद रहना भी यही दर्शाता है कि पायलट का राजनीतिक क्षेत्र अजमेर ही रहा हो। ऐसा ही नजारा आज सचिन पायलट के अल्प प्रवास के दौरान अजमेर आगमन पर दिखा जहां पायलट समर्थकों का रेला किशनगढ़ से ही उनके साथ हो गया और अजमेर आते-आते सर्किट हाउस में वाहनों की तो बात ही क्या कार्यकर्ताओं को पैदल निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ी। खुद सचिन पायलट भी ब मुश्किल सर्किट हाउस तक पहुंच पाए। सर्किट हाउस मैं समर्थको द्वारा बैंड की धुन के साथ फूलों की मोटी मोटी मालाओं से स्वागत देखकर सचिन पायलट भी उत्सव वर्धक नजर आए। इस अवसर पर इस अवसर पर अजमेर जिले के दो दोनों विधायक रघु शर्मा और राकेश पारीक सहित पूर्व मंत्री नसीम अख्तर और अजमेर जिले में अजमेर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अजमेर में सचिन पायलट ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए CM फेस को लेकर पायलट ने कहा की विधायक दल, सोनिया, राहुल, प्रियंका, खरगे CM का नाम तय करेंगे गुटबाजी से कांग्रेस को ही नुकसान होगा, कार्यकर्ताओं को समझना होगा की सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता हो।। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान अजमेर से संसद का चुनाव लड़ने की बात का खंडन करते हुए कहा कि वे वर्तमान में टोंक जिले से विधायक है और वह विधायक का चुनाव भी लड़ेंगे।

पायलट ने दावे के साथ कहा कि यदि इस वर्ष होने वाले चार विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 2024 में लोकसभा की चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। पायलट ने कुछ लोगों से अपने कमरे में भी गुप्त रूप से वार्ता की इसके अलावा जिले से कई विधायक का टिकट चाहने वाले कांग्रेसियों ने पायलट को अपने समर्थकों के माध्यम से सिफारशि पत्र भी सौंपे। कुल मिलाकर पायलट की अल्प कालीन यात्रा बहुत कुछ संदेश छोड़ गई। पायलट की एक माह में यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले इससे पहले 27 अगस्त को पायलट विजयनगर में राकेश पारीक द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेने भी आए थे। अजमेर से पायलट भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की दादी जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए के लिए रवाना हो गए। इस बीच विजयनगर में भी उनका भविष्य स्वागत किया गया।

सूत्रों की माने तो 19 सितंबर को नई लोकसभा भवन में आयोजित होने वाले लोकसभा के पांच दिवसीय सत्र में कुछ नया होने की खबर है।

सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार

संसद के विशेष सत्र में कर्मचारियों को नई पोशाक़ मिलेगी। जिस पर राष्ट्रीय चिन्ह “कमल का फूल", सफ़ारी सूट की जगह क्रीम कलर का भारतीय कुर्ता पाजामा और महिला कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह की होगी साड़ी होगी। सूत्रों के मुताबिक, नए संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा के साथ प्रवेश होगा !!

Next Story