जयपुर

सीपी जोशी राजस्थान विधानसभा के होंगे स्पीकर, राहुल ने दी मंजूरी

Special Coverage News
14 Jan 2019 1:32 PM GMT
सीपी जोशी राजस्थान विधानसभा के होंगे स्पीकर, राहुल ने दी मंजूरी
x
जोशी 15वीं लोकसभा में भीलवाड़ा सीट से सांसद रहे और 2009 से 2013 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रहे

जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी राजस्थान की नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। वह बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल कल्याण सिंह 16 जनवरी को नये विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री रह चुके जोशी ने इस बार का विधानसभा चुनाव नाथद्वारा से जीता। उन्हें राज्य की नयी अशोक गहलोत सरकार में मंत्री पद नहीं दिया गया। तभी से चर्चा चल रही थी कि उन्हें कोई संवैधानिक पद दिया जा सकता है।

जोशी 15वीं लोकसभा में भीलवाड़ा सीट से सांसद रहे और 2009 से 2013 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रहे। उदयपुर के यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमेनिटीज से बीए (विधि) करने के बाद उन्होंने भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। वह साइकोलॉजी में पीएचडी हैं। उदयपुर के ही यूनिवर्सिटी कॉलेज में व्याख्यता के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। राजनीति में आने से पहले वह उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे।


Next Story