जयपुर

तो रात को 6 विधायक मानेसर भागने वाले थे, इसलिए विधायको को शिफ्ट किया गया जैसलमेर

Shiv Kumar Mishra
31 July 2020 9:13 PM IST
तो रात को 6 विधायक मानेसर भागने वाले थे, इसलिए विधायको को शिफ्ट किया गया जैसलमेर
x
एक खेप में 57, दूसरी में 8 तथा तीसरी में 35 विधायक है। यानी कुल 100 विधायक प्लेन के जरिये जैसलमेर पहुंच रहे है।

महेश झालानी

करीब आधा दर्जन विधायको के बाड़े से भाग जाने की खबर के बाद होटल फेयरमोंट में ठहरे विधायकों को जैसलमेर तब्दील करने का आनन-फानन में निर्णय लिया गया। विधायको की बगावत के मद्देनजर गहलोत गुट ने सतर्कता बरतते हुए विधायको को जयपुर से दूर किसी सुरक्षित स्थान जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में शिफ्ट कर दिया है।

गहलोत गुट को खुफिया एवं व्यक्तिगत सूत्रों से खबर मिली कि सचिन पायलट खेमा 6 विधायको को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुआ है। ये विधायक कभी भी बाड़े से कूदकर मानेसर के होटल में भाग सकते है।

जैसे ही यह जानकारी अशोक गहलोत को लगी, उंन्होने अपने विश्वस्त मंन्त्री और सहयोगियों से चर्चा की। सभी ने माना कि कूकस का होटल फेयरमोंट अब पहले जितना सुरक्षित नही है। हरियाणा व दिल्ली भागने से विधायको को रोका नही जा सकता है । अतः ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया जाए जो दिल्ली और गुजरात से दूर हो।

विधायको को पहले उदयपुर या पुष्कर शिफ्ट करने पर विचार किया गया । चूंकि उदयपुर गुजरात के काफी निकट पड़ता है। इसलिए इसे सुरक्षित नही समझा गया। अंत मे तय हुआ कि विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाए। सम रोड़ पर स्थित होटल सूर्यगढ़ पैलेस की जयपुर से करीब 530, अहमदाबाद 546, गांधीधाम 604 तथा दिल्ली 755 किलोमीटर दूर है।

जैसलमेर प्रशासन को जैसे ही विधायको की शिफ्टिंग की सूचना मिली, जैसलमेर के चप्पे चप्पे में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एयरपोर्ट के अलावा होटल सूर्यगढ़ के आसपास सुरक्षा का मजबूत घेरा बना दिया गया है। खुफिया पुलिस के दर्जनों जवान और अधिकारी सादा वर्दी में होटल में तैनात है।


जैसलमेर के अलावा जोधपुर और जयपुर से भी इंटेलिजेन्स व सुरक्षाकर्मी या तो पहुंच चुके है या देर रात तक पहुंच जाएंगे। चार्टर प्लेन में विधायकों और तीन क्रू मेम्बरों के अलावा कोई नही गया है । होटल की जबरदस्त बाड़ेबंदी की गई है। बॉर्डर इंटेलिजेन्स (बीआई) के कर्मचारी होटल के कई किलोमीटर तक तैनात है ताकि कोई विधायक भागने की हिमाकत भी नही कर सके। इसके अलावा सड़क, रेल मार्ग पर भी कड़ी चौकसी है।


कल रात को करीब 8 बजे विधायको के भागने की पुख्ता खबर गहलोत खेमे को मिल गई थी। मुझे भी खुफिया एजेंसी की ओर से सूचना मिली कि पांच विधायक दो वाहनों के जरिये शाहजहांपुर की ओर रात को निकलने वाले है। दोपहर को मुख्यमंन्त्री ने मीडिया को बताया कि विधानसभा की तिथि तय होने के बाद विधायको को मुहँ मांगी रकम का लालच दिया जा रहा है।


ज्ञात हुआ है जयपुर संभाग के दो, अलवर, अजमेर, उदयपुर के एक एक विधायक गहलोत गुट छोड़कर पायलट खेमे में जाने की योजना बना चुके थे। ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब होते, इससे पहले ही विधायको के भागने से रोकने के लिए इन्हें सूर्यगढ़ होटल में कैद कर लिया गया है । 14 अगस्त तक ये विधायक यही बाड़ेबंदी में रहेंगे। विधायक तीन खेप में गए है। एक खेप में 57, दूसरी में 8 तथा तीसरी में 35 विधायक है। यानी कुल 100 विधायक प्लेन के जरिये जैसलमेर पहुंच रहे है।

Next Story