जयपुर

तो क्या राजस्थान की सरकार भी खतरे में, गहलोत क ख़ास विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी के पत्र से मचा हडकम्प

Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2020 10:09 PM IST
तो क्या राजस्थान की सरकार भी खतरे में, गहलोत क ख़ास विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी के पत्र से मचा हडकम्प
x
लेकिन सरकार अपदस्थ करने की पूरी प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. एसा महेश जोशी के पत्र से महसूस हो रहा है.

राजस्थान: कांग्रेस के मुख्य सचेतक और विधायक महेश जोशी ने महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) पत्र लिखा-"मुझे विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला कि सरकार का समर्थन करने वाले हमारे विधायकों और निर्दलीय विधायकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है ताकि सरकार को अस्थिर किया जा सके".


विधायक ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान में कुछ तत्व मध्यप्रदेश और कर्नाटक की तर्ज सरकार को अपदस्थ करना चाहते है. जिसके कारण हम उनके खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कार्यवाही करने की पुलिस महानिदेशक से अपील करते है.

बता दें कि जब से मध्यप्रदेश की सरकार गिरी है कुछ लोग तभी से राजस्थान की सरकार गिरने की बात कार रहे है. जबकि अभी सरकार पूर्ण बहुमत में है. लेकिन सरकार अपदस्थ करने की पूरी प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. एसा महेश जोशी के पत्र से महसूस हो रहा है.

Next Story