जयपुर

तो क्या हरियाणा और राजस्थान में बना था ये प्लान? तुम हमें मोनू दो तो हम तुम्हें मामन देंगे!

Shiv Kumar Mishra
15 Sept 2023 1:42 PM IST
तो क्या हरियाणा और राजस्थान में बना था ये प्लान? तुम हमें मोनू दो तो हम तुम्हें मामन देंगे!
x
नासिर-जुनैद की हत्या के बाद से एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाली राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने की मिली है। इसी का नतीजा है कि मोनू मानेसर और मामन पुलिस गिरफ्त में हैं।

नासिर-जुनैद की हत्या के बाद से एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाली राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच पिछले कुछ दिनों में अच्छी केमेस्ट्री देखने की मिली है। इसी का नतीजा है कि मोनू मानेसर और कांग्रेस विधायक मामन पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। एक राजस्थान में कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहा है तो दूसरा हरियाणा में। यह तो नहीं कहा जा सकता है कि दोनों राज्यों की पुलिस में आरोपियों की अदला-बदली के लिए कोई समझौता हुआ था, लेकिन जिस तरह तीन दिन में दोनों की गिरफ्तारी उसे कुछ प्रयोग का संकेत तो जरूर मिलता है। गौरतलब है कि मोनू फरवरी से ही फरार था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के साथ सरकारों में भी टकराव दिख चुका था।

अजमेर से गिरफ्तार हुआ मामन खान

मामन खान को गुरुवार रात एसआईटी की टीम ने अजमेर से गिरफ्तार किया। फिरजोपुर झिरका (नूंह) के डीएसपी सतीश कुमार ने गिरफ्तार की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हां, 31 जुलाई को हुई हिंसा में भूमिका के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से हम अभी इस बात का खुलासा नहीं नहीं कर सकते हैं कि उन्हें कहां गिरफ्तार किया गया और कहां पर रखकर पूछताछ की जा रही है।' सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान पुलिस के सहयोग से मामन खान को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि अजमेर में खान कहां छिपे हुए थे।

हरियाणा पुलिस ने मोनू को सौंपा

इससे पहले 12 सितंबर को हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम के सेक्टर एक से गिरफ्तार किया था। राजस्थान पुलिस को फरवरी से ही नासिर-जुनैद की तलाश थी। भरतपुर से अगवा करके कत्ल किए गए दोनों युवकों को कथित तौर पर गौरक्षकों ने अगवा करके मार डाला था। दोनों के शव भिवानी में जले हुए मिले थे। पुलिस ने एफआईआर में मोनू का नाम भी शामिल किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोनू की गिरफ्तारी में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। अब जब हरियाणा पुलिस ने मोनू को नूंह हिंसा को लेकर एक केस में गिरफ्तार किया, लेकिन उसे तुरंत राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Next Story