जयपुर

एससी /एसटी एक्ट में संशोधन का अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बाजार पूर्णतया बंद रहे

Special Coverage News
6 Sep 2018 2:01 PM GMT
एससी /एसटी एक्ट में संशोधन का अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बाजार पूर्णतया बंद रहे
x

लक्ष्मणगढ़ (अलवर )-- एससी /एसटी एक्ट में संशोधन का अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बाजार पूर्णतया बंद रहे। व्यापारियों का ट्रांसपोर्ट से आया सामान भी सुबह से शाम तक दुकानों के बाहर ही रखा रहा ।


सँयुक्त व्यापार संघ , सभी सामाजिक संगठन , धार्मिक संगठनो ने एससी एसटी एक्ट के संशोधन का भारी विरोध किया तथा भारत बंद को भरपूर समर्थन दिया। कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में एक सर्व समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया उसके बाद कस्बे के प्रमुख बाजारों से रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार साहिबा को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया।

इस मौके पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर दीक्षित ,खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी , व्यापार मंडल के सुनील अटोलिया ,वस्त्र व्यापार मंडल के योगेश टोड़ा वाला , सब्जी मंडी व्यापार समिति के नानक साहू , हेमन्त खारवाल,विशाल झालानी, मौनी शर्मा, सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीं अनारक्षित समाज के लोगो के द्वारा एक्ट के विरोध आने वाले चुनावों में नोटा को वोट देकर पार्टियो का विरोध करने की बात।

राम मिश्रा

Next Story