
जयपुर
पुलिस पहरे में निकली तीन दूल्हों की बारात, 2 DSP और एक ASP सहित प्रशासनिक अधिकारी थे साथ
Shiv Kumar Mishra
29 Nov 2022 1:03 PM IST

x
कोटपूतली के केशवाना राजपूत गांव में आज एक परिवार के तीन दूल्हों की निकासी आज पुलिस पहरे में निकाली गई है। जिसमें कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश और डीवाईएसपी गौतम कुमार सहित दो डीवाईएसपी के निर्देशन में 4 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
गौरतलब है कि पुलिस अभिरक्षा के लिए परिवार ने पुलिस को ज्ञापन दिया था। परिवार को अपने ही गांव के लोगों से खतरा महसूस हो रहा था। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने 2 दिन पहले भी यहां लड़की की शादी में पुलिस जाब्ता तैनात किया था।
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर एतिहात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने दूल्हों की सुरक्षित निकासी निकालने के लिए पुख्ता व्यवस्था की।
Next Story