जयपुर

महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Shiv Kumar Mishra
10 May 2021 6:06 PM IST
महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
x

राजस्थान के दौसा जिले में हुई एक बड़ी घटना ने सब को झकझोर दिया है। बताया जाता है कि जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

बताया गया कि वह अपनी पांच बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी लेकिन ऐन वक्त पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर किसी तरह अपने को बचा लिया। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है वह बावड़ी खेड़ा की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Next Story