Archived
काला हिरन मामला: सलमान को राहत, अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी
शिव कुमार मिश्र
7 May 2018 8:42 AM IST
x
ब्लैकबक शिकार मामले में सुनवाई के लिए अभिनेता सलमान खान जोधपुर अदालत में पहुंचे.
ब्लैकबक शिकार मामले में सुनवाई के लिए अभिनेता सलमान खान जोधपुर अदालत में पहुंचे. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशंन कोर्ट से ऐक्टर सलमान खान बाहर निकले. अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.
जोधपुर ट्रायल कोर्ट द्वारा 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले में उनकी सजा के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रविवार को दोपहर में जोधपुर पहुंचे. सोमवार को उनकी जमानत याचिका जिला और सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सांगारा द्वारा सुनी गई. इस मामले में सुनवाई करते हुए अगली तिथि दे दी गई. अब इस मामला की सुनवाई 17 जुलाई को होगी.
शिव कुमार मिश्र
Next Story