जोधपुर जेल: सलमान की जमानत फंसी, रहना पड़ेगा जेल में कुछ दिन
जोधपुर जेल में बंद सलमान खान की जमानत कुछ दिन फंसती नजर आ रही है अर्थात कुछ दिन जेल में रहना पड़ेगा. क्योंकि सुनवाई करने वाले सेशंस कोर्ट के जज का तबादला हो गया है. अब जमानत तभी सुनी जायेगी जब नए जज का आगमन हो जाय. इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी जमानत पर सुनवाई आज और सोमवार तक न हो सके.
काला हिरन शिकार मामले में सजायफ्ता सलमान खान इस समय जोधपुर जेल में बंद है. इनकी जमानत की अर्जी कोर्ट में डाली गई थी जिसकी आज सुनवाई होनी थी. लेकिन देर रात जिस जोधपुर सेशन कोर्ट के जज रविन्द्र कुमार जोशी को जमानत की अर्जी पर सुनवाई करनी थी. उनका तबादला जोधपुर से सिरोही हो गया है. अब नए जज के आने तक यह सुनवाई होने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है . लिहाजा अभी सलमान को जेल में रुकना पड़ सकता है.
राजस्थान कोर्ट ने 87 जजों का ट्रांसफर किया है. उनके ट्रांसफर पोस्टिंग का कार्य हाईकोर्ट द्वारा साल के अप्रैल महीने में किया जाता है. इसमें जिस जज ने सजा सुनाई है उनका भी ट्रांसफर हो गया है.