जोधपुर
जोधपुर : पत्नी-बेटी को बंधक बनाने वाले CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, पत्नी-बच्चे संग खुद को क्वार्टर में कर रखा था बंद
Arun Mishra
11 July 2022 12:10 PM IST
x
आपको बता दें सीआरपीएफ जवान ने अपने परिवार सहित खुद को घर में बंधक बना लिया था।
राजस्थान के जोधपुर में पत्नी-बेटी को बंधक बनाने वाले CRPF जवान ने खुद को गोली मार ली है। आपको बतादें सीआरपीएफ जवान ने अपने परिवार सहित खुद को घर में बंधक (CRPF Jawan Family Hostage) बना लिया था। यही नहीं वो समय-समय पर फायरिंग (Jodhpur CRPF Jawan Firing) भी कर रहा।
ये सनसनीखेज मामला कड़वड़ थाना क्षेत्र स्थित मंडलनाथ चौराहे के आगे सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र का है, जो रविवार को फायरिंग की आवाज से गूंज उठा। गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ क्वॉर्टर्स में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि जवान ने आवास में अपनी पत्नी और बच्चे को बंधक बना रखा है बल्कि उसने अपने क्वॉर्टर की बालकनी में आकर थोड़ी-थोड़ी देर में कई फायर भी किए हैं।
Next Story