- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सलमान खान ने जेल में...
लाइफ स्टाइल
सलमान खान ने जेल में मानी आसाराम की बात, अब कभी नहीं करेंगे ये काम!
Arun Mishra
8 April 2018 8:51 AM IST
x
सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया था?
नई दिल्ली : सलमान खान गुरुवार से जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद थे. उन्हें आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया था. जेल में सलमान और आसाराम की बात हुई और सलमान ने आसाराम की एक बात मान ली है.
आसाराम ने बताया कि उन्होंने सलमान को कहा कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए. इस पर सलमान ने कहा कि वो अब कभी सिगरेट नहीं पीएंगे. सलमान की जमानत के सवाल पर आसाराम ने कहा है कि सबको बाहर आना चाहिए.
आपको बता दें कि सलमान को जमानत मिल गई है और वो मुंबई में अपने घर भी पहुंच गए हैं. वहीं आसाराम के भाग्य का फैसला अब 25 अप्रैल को होगा.
Next Story