Archived
श्याम रंगीला ने कुछ इस तरह दी महिला दिवस की बधाई , जानकर आप भी तारीफ किए बिना नही रहेंगे !
शिव कुमार मिश्र
8 March 2018 3:37 PM IST
x
श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की हुबहू आवाज निकाल कर लोगों का दिल जीत लिया था.
राजस्थान के मशहूर कामेडियन और मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला ने महिला दिवस पर अपनी माँ के फोटो पर इस तरह की लाइन लिखी है. जो आपके दिल को छू जायेगी. इस आवाज के जादूगर ने दिल के तारों में भी झंकार की आवाज उत्पन्न कर दी.
श्याम रंगीला ने कहा कि "अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है.." ईश्वर के बाद स्त्री ही नई सृष्टि की रचना करने वाली होती है. मेरा सृजन, पालन-पोषण कर यहाँ तक पहुंचाने वाली मेरी माँ ही हैं. वात्सल्य, ममता, प्रेम और शक्ति सभी स्वरूपों से परिपूर्ण महिलाओं को मेरा नमन.
श्याम रंगीला को देश में अब कौन नहीं जानता है. श्याम एक अच्छे कलाकार है. जो देश के कई नेताओं की आवाज भी निकलाना जानते है. लेकिन श्याम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुबहू आवाज निकाल लेते है जिसको जनता खूब सुनना चाहती है.
Next Story