
जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर में MiG 27 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
Special Coverage News
31 March 2019 12:56 PM IST

x
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान रूटीन मिशन पर था
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में मिग 27 विमान क्रैश हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान रूटीन मिशन पर था। विमान अपने नियमित उड़ान पर था, और जोधुपर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे में विमान का पायलट सुरक्षित है। उसने समय रहते विमान से इंजेक्ट कर लिया था।
एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि लड़ाकू विमान दोपहर करीब 1.15 बजे क्रैश हुआ। हादसा सिरोही जिले के सीवगंज कस्बे के पास हुआ है।
Visuals from Rajasthan's Jodhpur where a MiG 27 UPG aircraft on a routine mission from Jodhpur, crashed this morning. pic.twitter.com/dGPL9yYk7P
— ANI (@ANI) March 31, 2019
Next Story