जोधपुर

Tragic road accident in Jalore Rajasthan: राजस्थान के जालौर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत

Shiv Kumar Mishra
4 April 2021 12:02 PM IST
Tragic road accident in Jalore Rajasthan: राजस्थान के जालौर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत
x
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से निकलवा कर संचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

राजस्थान के जालौर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जालौर के सांचोर में नेशनल हाईवे 68 पर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे के कारण नेशनल हाईवे 68 पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से निकलवा कर संचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जालोर के सांचोर में जोधपुर से आ रही कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. नेशनल हाईवे 68 पर हुए हादसे के बाद भीषण जाम लग गया. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक व्यक्ति की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

Next Story